अयोध्या। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच बुधवार शाम अयोध्या में हवाई हमले की तैयारी को लेकर चार प्रमुख स्थलों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास सिविल डिफेंस, एनसीसी, पुलिस और जिला प्रशासन के समन्वय से किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को सतर्क करना और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को परखना था।
ड्रिल के दौरान सिविल लाइन पोस्ट ऑफिस चौराहा, सदर तहसील तिराहा, रामजन्मभूमि परिसर, तथा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संभावित हवाई हमले की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। सुरक्षा कारणों से पूरे शहर की बिजली काट दी गई और ब्लैक आउट घोषित किया गया। नागरिकों को पूर्व सूचना देकर इन्वर्टर और जनरेटर का प्रयोग न करने की सलाह दी गई थी।
पोस्ट ऑफिस चौराहा पर ड्रिल के दौरान बम विस्फोट की स्थिति दर्शाई गई, जिससे वहां काल्पनिक आग लग गई और कई लोग हताहत हुए। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया, जबकि एनसीसी कैडेट्स और पुलिस बल की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सदर तहसील तिराहा, रामजन्मभूमि परिसर, तथा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे काल्पनिक स्थितियां बना कर अभ्यास किया गया।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया, यह ड्रिल चार स्थानों पर की गई ताकि यह देखा जा सके कि ब्लैकआउट और एयर रेड की स्थिति में जिला प्रशासन और नागरिक कैसे रिस्पॉन्ड करेंगे। हमारा प्रयास है कि जनता ऐसे संकट के समय सजग और तैयार रहे।