कुमारगंज, अयोध्या । राष्ट्रीय कृषि और ग्रमीण विकास बैंक अयोध्या के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा जनपद के चार ब्लाकों से 25 प्रगतिशील किसानो के दल को विधायक रामचन्दर यादव ने रवाना किया। यह दल हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान,भारतीय गेंहूँ और जौ अनुसंधान संस्थान तथा भारत इज़राइल सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र करनाल जायेगा।
विधायक राम चन्द्र यादव ने प्रगति शील किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसानो के हित के लिए प्रतिबद्ध है। इस भ्रमण व प्रशिक्षण से किसान खेती की नई तकनीकी सीखकर आर्थिक प्रगति के रास्ते पर बढ़ेंगे। जिससे क्षेत्र के अन्य किसान भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नाबार्ड़ के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि यह भ्रमण व प्रशिक्षण बहुत खास हैं। जिसमे किसान दुग्ध उत्पादन और मूल्य संवर्धन, मोटे अनाज की खेती और उसका प्रसंस्करण एवं सब्जी उत्पादन की विभिन आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त करके क्षेत्र के अन्य किसान भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उपरोक्त संस्थान राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त संस्थान हैं ऐसे संस्थानो मे प्रशिक्षण प्राप्त करना किसानों के लिए शुभ संकेत है। करनाल मे किसान लगातार तीन दिनो तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जो 24 नवंबर को वापस अयोध्या आएंगे। इस भ्रमण दल मे चार ब्लाकों के पच्चीस किसान भ्रमण दल में शामिल हैं । जो अमानीगंज, रुदौली, मिल्कीपुर, हैरिगटंन गंज विकास खण्ड के किसान शामिल हैं। भ्रमण दल मे श्रीकृष्ण द्विवेदी, सीता राम यादव, ड़ॉ देवेन्द्र प्रताप शुक्ल, इन्द्र जीत सिंह, गुरु प्रसाद तिवारी, हरि कृष्ण द्विवेदी, राजेश मिश्र,भवानी प्रसाद मिश्र, राम ललन यादव, कुलदीप मिश्र, भागवत प्रसाद सहित सभी पचीस कृषक उपस्थित रहे।