Friday, April 18, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या15 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

15 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास व लोकार्पण


मिल्कीपुर, अयोध्या। विधायक अवधेश प्रसाद ने हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक निधि एवं पूर्वांचल निधि से करोड़ की लागत से निर्मित 15 सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने पूर्वांचल विकास निधि से 33 लाख 85 हजार की लागत से बनने वाली 5 सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक निधि से 51 लाख 22 हजार की लागत से बनी 5 सड़कों का लोकार्पण तथा विधायक निधि से 49 लाख 51 हजार से बनने वाली 5 सड़कों का शिलान्यास किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली हैं, पूरे जनपद में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य करेगी। अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के अवतार हैं हम उनके हाथों को मजबूत करेंगें। हम सबका सपना था कि स्व० मुलायम सिंह यादव भारत के प्रधानमंत्री बने । परन्तु सपना अधूरा रह गया लेकिन फिर समय आ गया है हम अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। नेता जी ने देश में चार-चार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है। वह कोई सामान्य नेता नहीं थे। मुलायम सिंह जैसा नेता कोई पैदा नहीं है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह को पगड़ी पहनाई थी।

              वही सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार देश को लूटने का काम कर रही है संस्थाओं को लगातार बेच रही है महंगाई बढ़ रही और नौकरी खत्म हो रही है।

कार्यक्रम को प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, सरोज यादव, महेंद्र प्रताप यादव, पृथ्वीराज यादव, राम लहू, यदुनाथ यादव, हरि बक्स सिंह, प्रेम कांत सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव डॉ माखनलाल यादव ने किया। इस मौके पर सुनील कोरी, एहरार खान, अफजल खान, शशांक शुक्ला, हिमांशु यादव, अनिल विश्वकर्मा, सहित क्षेत्र के दर्जनों प्रधान व बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments