Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मित्रमंच प्रमुख शरद बाबा पाठक ने एक सेट व उनकी पत्नी चार...

मित्रमंच प्रमुख शरद बाबा पाठक ने एक सेट व उनकी पत्नी चार सेट में खरीदा नामांकन पत्र

0

अयोध्या। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मित्र मंच राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक “बाबा“ ने एक सेट व उनकी पत्नी अनीता पाठक ने चार सेट में नामांकन पत्र खरीदा। शरद पाठक “बाबा“ ने बताया कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6000 का चालान जमा किया है। साथ ही साथ नगर निगम अयोध्या व तहसील सदर से नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है।
नामांकन पत्र खरीदने के बाद शरद पाठक “बाबा“ ने बताया कि हमने जब से होश संभाला है तब से हिंदू और हिंदुत्व के लिए ही काम किया है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 2018 में अयोध्या से कश्मीर के लाल चौक के लिए तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद त्रेतायुग की त्रिलोदकी गंगा नदी के पुनर्जीवन अभियान का नेतृत्व किया जिसमें सफलता मिली। देश के इतिहास में पहली बार अयोध्या में मित्रमंच के तत्वाधान में वर्ष 2018 में 100 से अधिक मुस्लिमों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा किया। महारानी पद्मावती व 16000 महिलाओं के जोहर दिवस को हिंदुस्तान के कई शहरों में व विश्व के कई देशों में बलिदान दिवस पर सम्मान दिवस के रुप में मनाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version