Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यालेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष की अगुवाई मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष की अगुवाई मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


अयोध्या। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के मिल्कीपुर इकाई के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी के नेतृत्व में लेखपालों द्वारा एंटीकरप्शन /विजलेंस द्वारा साजिशन फर्जी ट्रैपिंग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तहसील परिसर मिल्कीपुर में किया गया।तत्पश्चात संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को सौंपा।

       मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में लेखपाल संगठन ने मांग किया है कि लेखपाल फील्ड का कर्मचारी है भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते है। निस्तारण से एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है ।अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही से भी अबैध कब्जेदार दुश्मनी ठान लेते है और लेखपालों के विरुद्ध साजिश करके एंटीकरप्शन टीम से पकड़वाने पर उतारू हो जाता है।

  एंटीकरप्शन विभाग द्वारा सामान्य शिकायत पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बिना ही शिकायतकर्ता को उकसाकर प्रार्थनापत्र लिखवा कर प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके जबरन पाउडर लगा पैसा पकड़ाकर गिरफ्तार कर लिया जाता है।

       बीते 4 अक्टूबर 2024 को जनपद महराज गंज में लेखपाल ने किसी प्रकार की रिश्वत की मांग नही की इसके बावजूद साजिशकर्ता को पैसा पकड़ाकर जबरन लेखपाल से संबंध बता गिरफ्तार कर लिया गया। गाजीपुर जिले में भी साजिशकर्ता द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को जबरन ट्रैप किया गया जबकि उस समय वह कहीं अन्यत्र पैमाइश कर रहा था। इसी बीच शिकायतकर्ता ने जबरन लेखपाल की जेब मे पैसा डाल दिया और एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ लिया।

        संगठन के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने कहा कि लेखपालों को फंसाने की अनेको घटनाएं हो चुकी है ऐसे भय युक्त माहौल में ईमानदार कर्मचारी सही कार्य करने में डर रहा है। जबरन ट्रैपिंग की घटनाओं से लेखपाल आंदोलित है। उन्होने इस प्रकार साजिश करने वालो के विरुद्ध रिश्वत देने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराने व एंटीकरप्शन  विभाग को विशेष दिशा निर्देश निर्गत करने तथा सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के कर्मचारी व उनके रिश्तेदार के अबैध कब्जे व प्लाटिंग मि जांच कराने की मांग की है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments