Saturday, April 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासेना द्वारा बंद किये मार्ग को खुलवाने की मांग को लेकर सौंपा...

सेना द्वारा बंद किये मार्ग को खुलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। सेना द्वारा सदर बाजार व अन्य सिविल क्षेत्रों को जाने वाले मार्गो को गैर कानूनी तरीके से बंद करने के विरोध में तथा उसे खोलने की मांग को लेकर छावनी परिषद में रहने वाले आम लोगो ने सांसद लल्लू सिंह को ज्ञापन सौंपा। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनकर के नेतृत्व में लोगो ने सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की तथा उन्हें प्रकरण के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
पूर्व भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने बताया कि सेना द्वारा सिविल क्षेत्रों के मार्गो को बंद किया गया है। जो गैरकानूनी है। इन मार्गो को खोला जाय। इसके साथ में स्थानीय लोगो के साथ हुई मारपीट की घटना में कारवाई किया जाय। उन्होने बताया कि प्रकरण में छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी से वार्ता करने के उपरान्त सांसद लल्लू सिंह ने मामले में आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण को रक्षामंत्री के समक्ष रखा जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व सभासद मोहम्मद अपील बब्लू, पूर्व सभासद शादाब आलम, पूर्व सभासद अमरजीत निषाद, नामित सदस्य राममिलन निषाद, शायम खान, राजू श्रीवास्तव, सतीश चौधरी, अपव देवी, कृष्णा देवी, सतीश कन्नौजिया, सूरज कुमार, योगेश यादव, मंजूल निषाद, धीरेन्द्र सिंह धीरज, सुभाष बख्शी, निक्कू यादव, बलराम यादव उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments