◆ मेले की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बसखारी अंबेडकर नगर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति गोविंद साहब की तपोस्थली पर लगने वाले के मेले की तैयारियों के संदर्भ में जिला अधिकारी डॉक्टर सैमुअल पाल की अध्यक्षता में एक बैठक गोविंद साहब स्थित डाक बंगले पर संपन्न हुई। जिसमें महीने भर तक चलने वाले मेले की तैयारियों एवं व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में स्थानीय लोगों एवं कुछ जिम्मेदार संभ्रांत नागरिकों ने मेले में होने वाली समस्या एवं इसे बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी डॉक्टर सैमुअल पाल एन ने स्थानीय लोगों के द्वारा सुझाए गए विचारों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं मेले की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने एवं आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान में कोई समस्या ना आए इसका विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया। बता दें कि सिद्ध पीठ बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले का मुख्य आकर्षण गोविंद दशमी का स्नान पर्व होता है।जिसमें कई लाख श्रद्धालुओं का बटोर 1 दिन पहले से शुरू हो जाता है और उसी रात्रि से ही पवित्र गोविंद सागर में स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालुओं का मेला गोविंद बाबा की समाधि स्थल पर पूजन अर्चन करते हुए अन्य पूजा सामग्रियों के साथ मुख्य प्रसाद खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाते हैं। जिसमें की गई प्रशासनिक तैयारियों की भी परीक्षा होती है। उसी तैयारियों के संदर्भ में शुक्रवार को कि शाम 4:00 बजे के करीब गोविंद साहब में स्थित डाक बंगले पर एक बैठक हुई। जिसमें विशेषकर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन बल देते हुए मेले में ध्वनि प्रदूषण, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली की बेहतर सुविधा ,दुकानदारों के दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करने, एवं आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने के लिए कई विभागों से संबंधित बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। बैठक में पत्रकारों के तरफ से वर्षों से मेले के दौरान चली आ जा रही गोविंद महोत्सव की परंपरा को भी जीवंत रखने का सुझाव पत्रकारों के तरफ से दिया गया जिस पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में जिला अधिकारी के साथ मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी , उप जिलाधिकारी आलापुर, रोशनी, क्षेत्राधिकारी पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत,विद्युत विभाग स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह और पप्पू सिंह क्षेत्र के कई प्रधान व अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।