Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरहर घर विद्युत संयोजन एवं प्रोत्साहन योजना के संबंध में आयोजित हुई...

हर घर विद्युत संयोजन एवं प्रोत्साहन योजना के संबंध में आयोजित हुई बैठक

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर विद्युत संयोजन एवं प्रोत्साहन योजना के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, द्वारा योजना पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया गया। जनपद की जनसंख्या लगभग 28.30 लाख है जिनके सापेक्ष लगभग चार लाख हाउस होल्ड हैं। एवं कुल 3.39 लाख घरेलू विधा के विद्युत संयोजन है। जनपद की संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि कुल घरेलू विद्युत संयोजन की संख्या परिवारों की संख्या के सापेक्ष कम है। जिन व्यक्तियों / परिवारों के पास वैध घरेलू विद्युत संयोजन नहीं है वे अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे है अथवा विद्युत का उपभोग नहीं कर रहे हैं। अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने / बिजली चोरी करने पर भारी-भरकम अर्थदण्ड का प्राविधान है। इस स्थिति में सभी परिवारो को वैध विद्युत संयोजन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक परिवार एक परिसर और एक घरेलू संयोजन सुनिश्चित करना एवं विद्युत चोरी को रोकना है। इस योजना में मात्र घरेलू उपभोगकर्ताओं को संयोजन दिया जायेग एक परिसर पर मात्र एक घरेलू संयोजन दिया जायेगा जनपद में स्थित इण्टर कॉलेज, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों एवं राज्य आजीविका मिशन द्वारा से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह एवं विद्युत सखियों के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जायेगा। सर्वेक्षण हेतु छात्रों को प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य आवंटन किया जाए। प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों के दल / स्वयं सहायता समूहो / विद्युत सखियों द्वारा मात्र सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा तथा इच्छुक लोगों से आवेदन कराया जायेगा। विद्युत संयोजन प्रदान करने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जायेगा।सर्वेक्षण के उपरान्त सम्बन्धित वितरण खण्ड कार्यालय द्वारा प्रत्येक नये संयोजन हेतु सौ रुपए का इन्सेन्टिव प्रदान किया जायेगा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों / समूहों को प्रमाण पत्र / प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा योजना में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रोत्साहित करते हुए अवगत कराया गया कि यह कार्य एक सोशल वर्क है एवं जीवन में कौशल विकास का एक हिस्सा है जिससे विद्यार्थी को भविष्य नौकरी / पेशें में नयी ऊर्जा मिलेगी जो उज्जवल भविष्य में सहायक होगी। योजना को सख्त अनुशासन के साथ क्रियान्वित करने हेतु टीम बनाकर कार्य कराया जायें। जिलाधिकारी द्वारा योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रत्येक 15 दिवसों में समीक्षा बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में निकाय चुनाव व बोर्ड की परीक्षा के दृष्टिगत 15 दिन का समय उपलब्ध कराने हेतू अनुरोध किया गया तथा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।अधीक्षण अभियन्ता ने जिलाधिकारी, द्वारा किये गये प्रोत्साहन एवं सभी आगन्तुकों के बैठक में सम्मिलित होने के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज

जैन, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments