अयोध्या । उ.प्र. ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सोमवार को महापौर मं गिरीश पति त्रिपाठी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् उन्होंने स्टॉल विजिट की तथा उत्पादों के बारे में विक्रेताओं से जानकारी प्राप्त की।
जिला व परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने बताया कि जिला 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जीआईसी के मैदान में किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत परम्परागत कारीगरों के चिन्हित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित करना। सामान्य नागरिकों को भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्कृष्ट उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी के आयोजन से युवाओं को स्वरोजगार स्थापना की दिशा में सार्थक प्रेरणा प्राप्त होगी।
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी उ०प्र० के विभिन्न जनपदों को संस्थागत व व्यक्तिगत इकाईयों के साथ राजस्थान व जम्मू- कश्मीर के उद्यमियों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामग्री को 70 स्टालों पर प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर ग्रामोद्योग कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।