अम्बेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतका की बहन ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति व उसकी बहन को हिरासत में ले लिया है। घटना टाण्डा कोतवाली के ग्राम खेतापुर की है। आरोपी पति अपनी पहली पत्नि के हत्या के आरोप में सजा भी काट चुका है।
गुरूवार की रात्रि में खेतापुर के निवासी परशुराम पुत्र पलटू ने अपनी 37 वर्षीय पत्नी सुनीता की किसी भारी हथियार से सर में वार कर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी व कोतवाल अमित प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतका की छोटी बहन ने दहेज हत्या का मुकदमा उसके पति व बहन बहनोई के विरुद्ध दर्ज कराया है, विवेचना सीओ टाण्डा करेंगें।
मृतका की बहन रंजना पुत्री सूर्य लाल निवासिनी ग्राम कालेपुर महुवल थाना माली पुर ने बताया कि मेरी बड़ी बहन सुनीता की शादी 20 जून 2020 को परशुराम पुत्र पलटू निवासी खेता पुर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मेरे जीजा परशुराम और उनकी बहन बदामा पत्नी राम दास निवासी गण ग्राम सम्हरिया थाना अलीगंज शारीरिक व मानसिक प्रताणना शुरू कर दिया और आये दिन मेरे जीजा शराब के नशे में मेरी बहन को मारते पीटते थे और दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हजार नगद की मांग करते थे। शुक्रवार को मोबाइल सूचना पाकर बहन के घर खेतापुर पहुंची तो बहन का शव घर के आंगन में चारपाई पर पड़ी थी जिसके पूरे शरीर व सर में चोटों के निशान थे। मेरी बहन की हत्या दहेज के लालच में कई गयी है। गौरतलब है कि आरोपी परशुराम ने बीते 6 अप्रैल 2009 को भी अपनी पहली पत्नी कुमकुम देवी की हत्या कर दी थी, जिसमें दहेज अधिनियम का दर्ज हुआ था, न्यायालय ने परशुराम को पांच वर्ष का कठोर कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा भी हुई थी। इस विषय में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का सही कारण पता चल सकेगा।