Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबीएसपी के कई कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की सपा की सदस्यता

बीएसपी के कई कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की सपा की सदस्यता

अयोध्या। समाजवादी पार्टी की नीतियों पर भरोसा दिखाते हुए बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे लोगों को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में आज शामिल हो रहे लोगों के सम्मान पर कोई भी आंच नहीं आने दी जाएगी।



उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने पार्टी में शामिल हो रहे लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि यह काफिला लगातार बढ़ता रहेगा और आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों पर प्रदेश की जनता को विश्वास है ऐसे में बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ।

पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो सभी जाति और धर्म का सम्मान करते हुए प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि रुदौली के लोगों ने आज जो समाजवादी पार्टी से सदस्यता ली। इससे पार्टी मजबूत होगी आने वाली नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय हासिल होगी।

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी में सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से मो शारिक व्यापार मंडल के महामंत्री मकसूद अहमद मो फिरोज विशाल सैनी जमशेद अहमद मो अरशद मो दानिश करीम उल्लाह मो यसीर सुरेश यादव प्रदीप राजपूत राम रूप यादव अलीम खान आफताब अहमद सरन यादव संजीव कुमार सैनी अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव चौधरी बलराम यादव मास्टर मटीन खान वसीम खान अमरनाथ यादव जेपी यादव सरोज यादव अंसार अहमद बब्बन साहब लाल यादव सुखराम यादव प्रदीप यादव हंसराज लोधी नरेंद्र लोधी कमलेश यादव दातादीन यादव आदि लोग शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments