जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस की लचर कार्यशैली से दबंगों की दबंगई सिर चढ़ कर बोल रही है।जिससे आम लोगों मे दहशत का माहौल व्याप्त है।दबंग युवकों द्वारा सरेआम अलग अलग स्थानों पर बेरहमी से पिटाई होना कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह पैदा हो रहा है। पीडितों की शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही न करना भी दबंगों को वरदान साबित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना के गांव मखदुमपुर निवासी अनूप पाण्डेय बीते 24 जुलाई को घर से मालीपुर चौराहे पर सामान लेने गया था। जब वह चौराहे से जलालपुर की ओर आगे बढ़ा करीमपुर गांव निवासी हैप्पी यादव और खजुरी करौंदी गांव निवासी अमन चौधरी दो अज्ञात साथियों के साथ रोक लिया और पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से वह घायल हो गया। शिकायत के बाद मालीपुर पुलिस ने सप्ताह भर बाद पुलिस ने दो ज्ञात और दो अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। दूसरी घटना 31 जुलाई की शाम को घटित हुई।थाना के बरौली आशानंदपुर के पुरवा भगलापुर निवासी शिवम मिश्रा मालीपुर स्थित एक लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आता है। वह लाइब्रेरी से जैसे ही बाहर निकलता है वहां पहले से मौजूद और सूचना पर एक ही बाइक से पहुंचे चार गुंडों ने अपने अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडा राड़ आदि से दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया गया। पिटाई से छात्र लहूलुहान होकर बेसुध हो गया और गंभीर चोट आयी।पीड़ित ने तुरंत पुलिस को चार ज्ञात और तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया किंतु दबंगों के प्रभाव में रहने वाली पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया। मारपीट का वीडियो वायरल व किरकिरी होने के बाद मालीपुर पुलिस ने गुवावा जमालपुर के सौरभ यादव और शुभम यादव, करीमपुर के बिपुल यादव, सोमेश विश्वकर्मा और अभिषेक यादव के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।अनूप पान्डेय ने थानाध्यक्ष पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने बताया कि क्षेत्र मे अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।