Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआवंटित धनराशि का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा करें प्रयास :...

आवंटित धनराशि का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा करें प्रयास : कृषि मंत्री


◆ जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न


अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री ने कहा कि जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। ऐसे सभी विभाग जो सीधे जनता के विकास कार्यो से जुड़े है सभी कार्यो को कराने के पूर्व जनप्रतिनिधियों सांसद एवं विधायकगण के संज्ञान में लाते हुये उनके अनुमोदन प्राप्त कर कार्य कराये जाय ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने, गरीबी उन्मूलन, आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं तथा सामाजिक समरूपता प्रदान करने में जिला योजना की अहम भूमिका होती है। वर्ष 2022-23 में 40046.00 लाख रूपये का परिव्यय शासन द्वारा आवंटित किया गया है। जनपद की आवश्यकताओं एवं कार्यक्रमों में जनपद हेतु उपलब्ध संसाधन आवंटित लक्ष्य एवं शासन से प्राप्त मार्ग निर्देशन के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2022-23 की संरक्षित जिला योजना में 18619.97 लाख रूपये पूंजी मद में परसम्पत्तियों के सृजन हेतु तथा कुल राजस्व 21426.03 लाख रूपये आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवंटित किया गया था, जिसमें केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए केन्द्रांश की धनराशि 18159.97 लाख रूपये आवंटित था, का शत प्रतिशत परिव्यय किया जा चुका है, जिसमें कृषि क्षेत्र हेतु 906.80 लाख रूपये बनीकरण हेतु 1457.88 लाख रूपये, ग्रामीण स्वच्छता में 869.88 लाख रूपये, रोजगार/मानव दिवसों के सृजन 12235.76 लाख रूपये, शिक्षा हेतु 5220.40 लाख रूपये, सड़क एवं पुल हेतु 2135.44 लाख रूपये, सामाजिक सुरक्षा हेतु 6747.70 लाख रूपये, स्वास्थ्य सेवाओं हेतु 2012.24 लाख रूपये, ग्रामीण आवास हेतु 4200.00 लाख रूपये तथा अन्य मदों में 4259.90 लाख रूपये व्यय किया जा चुका है।
बैठक में सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक अयोध्या वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक मिल्कीपुर के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के0के0 सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह सहित अन्य जिला योजना समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments