अयोध्या। तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंसाचार्य का कहना है कि वह 24 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें रामचरितमानस भेंट करेंगे। इसके साथ में वह स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ कारवाई करने की मांग भी करेंगे। महंत परमहंसाचार्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मैं 24 फरवरी को रामचरितमानस भेट करूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि वह इसको पहले पढ़ें और उनसे यह भी पूछूंगा की समाजवादी पार्टी के पुरोधा कहे जाने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया गांव-गांव सुंदरकांड का पाठ कर आते थे और उसी सुंदरकांड की चौपाई को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य रामायण की पंक्तियां जलवा रहे हैं। जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि यदि यह स्वामी प्रसाद मौर्या का समर्थन करते है। इसका मतलब है कि डॉ राम मनोहर लोहिया का यह अपमान करते हैं इसलिए हमें विश्वास है कि हमारे पहुंचने के बाद में स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। वहीं इससे पहले ताज होटल में महंत राजूदास व स्वामी प्रसाद मौर्या के बीच विवाद हो गया था। जिसमें तपस्वी छापनी के महंत जगरुगुरु परमहंसाचार्य मौके पर मौजूद थे।