बसखारी अंबेडकर नगर। मंगलवार को बसखारी पुलिस व युवती के परिजनों की मौजूदगी में एक प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाकर शादी रचा ली। दूसरी तरफ इस शादी में युवक के परिजन शामिल नहीं हुए। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के खसरोंपुर गांव का बताया जा रहा है। जहां की निवासिनी लक्ष्मी (20) पुत्री राम सुभग व रविंद्र (23) पुत्र राम बदन निवासी ब्राहिमपुर कुसुमा टांडा के बीच प्रेम चल रहा था। प्रेम प्रसंग की शुरुआत लक्ष्मी के भाई के ससुराल इब्राहिमपुर कुसुम से हुई है। जो रविंदर का गांव भी है। लक्ष्मी अपने भाई के ससुराल आती जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात रविंद्र से हुई। देखते ही देखते दोनों की मुलाकात प्रेम प्रसंग में बदल गई। और दोनों ने शादी करने के लिए एक दूसरे के परिजनों से बात करने की बात शुरू कर दी। इनके प्रेम प्रसंग से अनजान दोनों के परिजनों को जब उनके प्रेम प्रसंग का पता चला तो पहले दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर मंगलवार को लक्ष्मी अपने घर से निकल गई तथा रविंदर को फोन करके अपने पास बुला लिया। पहले दोनों कहीं भागने की फिराक में ही थे।लेकिन दोनों ने मिलकर भागने के बजाय पुलिस को सूचना देकर एक दूसरे से शादी करने की बात बतायी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लक्ष्मी के परिजनों के साथ गांव के अन्य लोग भी पहुंच गये। काफी मान मनौव्वल के बाद लक्ष्मी के परिजन शादी करने के लिए तैयार हो गए तथा परिजनों व पुलिस की मौजूदगी में बसखारी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में रविंद्र व लक्ष्मी ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाला। इसके बाद रविंद्र ने लक्ष्मी की मांग भरी और ईश्वर को साक्षी मानकर साथ फेरे लिए। पुलिस के अनुसार दोनों प्रेमी युगल बालिग है। उनकी इच्छा के अनुसार कानून भी साथ रहने की इजाजत देता है।