◆ निवर्तमान सांसद प्रत्येक वर्ष आयोजित करते हैं विशाल भंडारा
◆ कमलनयन दास ने किया भंडारे की शुरूवात
अयोध्या। जेठ के चौथे मंगलवार पर निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह के द्वारा नया घाट लता मंगेश्कर चौक के पास विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी महाराज ने पूजन अर्चन के माध्यम से भण्डारे की शुरुवात की। शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के वितरण हेतु बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। यहां बज रहे भगवान के भजनों की ध्वनि ने पूरे परिवेश को भक्तिमय कर दिया।
महंत कमलनयनदास ने कहा कि रामनगरी अयोध्या से आदर्श व मर्यादा की रश्मि वैश्विक स्तर पर प्रसारित हुई है। रामराज्य की परिकल्पना आज भी सबसे अच्छे शासन का परिचायक बनी हुई है।
निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जेठ के मंगल पर भण्डारे का आयोजन कराने तथा उसमें प्रसाद ग्रहण करने से आध्यात्मिक उर्जा हमारें भीतर समाहित होती है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि भण्डारें में एक साथ भोजन करना हमारें भी समरसता का भाव जागृत करता है। अयोध्या भारत के प्रमुख सांस्कृतिक व अध्यात्मिक केन्द्रों में एक है। जिसका श्रद्धालुओं व पयर्टकों की अपेक्षानुरुप विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर महंत रामकुमार दास, ओम प्रकाश, अनुज दास, बाल कृष्ण वैश्य, वरूण चौधरी, शैलेन्द्र कोरी, रवि सोनकर, डा राकेश मणि त्रिपाठी, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल की मौजूदगी रही।