आलापुर अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के तहत मोटे अनाज एवं जैविक खेती पर आयोजित किसान गोष्ठी का आयोजन भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामनगर में आयोजित किया गया । गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक त्रिवेणी राम व विशिष्ट अतिथि सुरेश कन्नौजिया सुमन पाण्डेय मौजूद रहीं । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यूपी में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार मिलेट्स यानि ‘श्रीअन्न’ की उपज को बढ़ाने लिए मिशन मोड़ में काम कर रही है। क्षेत्र की जलवायु और अन्य परिस्थितियां प्राकृतिक खेती के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं, इसलिए जैविक तरीके से उगाए जाने वाले श्री अन्न यानि मिलेट्स के उत्पादन का भी हब बनने की सामर्थ्य इस क्षेत्र में है। विशिष्ट अतिथियों व मण्डल अध्यक्ष गोविन्द साहब भगवान पाण्डेय ने कहा कि प्राकृतिक खेती और श्री अन्न के उत्पादन का दायरा बढ़ाने के योगी सरकार के उपायों को गति देने में हम सभी को अहम भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि इसमें किसानों का ही नहीं वरन समूचे समाज का कल्याण निहित है। अध्यक्षता कर रहे भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने कहा कि भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया गया है, इसी के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती और श्री अन्न के उपभोग तथा उपज को बढ़ाने के लिए किसानों एवं जन सामान्य को जागरुक बनाने का अभियान शुरू किया गया है। मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश राम, बृजेश वर्मा, विनय पाण्डेय, आनन्द कुमार, संतोष सिंह, श्याम,कन्हैया चतुर्वेदी,दीपक कुमार, आनन्द कन्नौजिया, मुकर्रम खान, नन्दलाल सिंह, मिन्टू सिंह, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में कृषक बन्धु व कई अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अन्त में मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।