Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच पहुंच रहे हैं कावरिया, नगर...

बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच पहुंच रहे हैं कावरिया, नगर पंचायत द्वारा की गई है विशेष व्यवस्था

0

बसखारी अंबेडकर नगर। चाहे आग गगन से बरसे,चाहे पानी को मन तरसे, चल रे कांवरिया शिव के धाम की भक्तिमय धुनों व बसखारी अंबेडकर नगर।चाहे आग गगन से बरसे,चाहे पानी को मन तरसे, चल रे कांवरिया शिव के धाम की भक्तिमय धुनों व बोल बम के गगनभेदी जयकारों के बीच चार दिन की कठिन तपस्या करते हुए कांवड़ियों का दल अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच गया है। वैसे तो क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए हर वर्ष समाजसेवियो द्वारा जल पान भोजन सहित कई व्यवस्थाए  की जाती रही है।समाजसेवियो के द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओ के बीच इस बार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता के द्वारा कांवड़ियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था चर्चा में है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।जिसकी देखरेख दिन-रात चेयरमैन ओमकार गुप्ता सड़को पर रह कर स्वयं करते हुए नजर आ रहे हैं।कांवरियों के लिए इस बार ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में कांवड़ियों का स्वागत, सड़कों पर साफ-सफाई, मेडिकल कैंप,टैंकर से पानी के छिड़काव के साथ शिव भक्तो के लिए जलपान और भोजन के कई शिविर लगाए गए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में जहां चेयरमैन ओमकार गुप्ता  के नेतृत्व में  वैष्णव स्वीट हाउस ,नगर पंचायत कार्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर बसखारी, सब्जी मंडी बसखारी, डिवहरे बाबा अकबरपुर रोड, मठिया माई मंदिर आजमगढ़ रोड़,विशाल वर्मा पेट्रोल पंप के सामने, दुर्गा मंदिर हंसवर रोड पर कांवरियों के लिए शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। वही टांडा विधानसभा के बभन जोतिया चौराहा, पुट्टी नगर तिराहा,सुन्थर नहर, हजलापुर, त्रिमोहनी , मुजाहिद पुर,बढियानी,गन्नी पुर मोतिगर पुर के पास जलपान की व्यवस्था भी शिव भक्तो के लिए लगातार लगातार जारी है। कांवरियो के लिए की गई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारियो की  शिफ्ट वाइज 60 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। जिसकी निगरानी भी ओमकार गुप्ता सड़को पर निकल कर स्वयं कर रहे। रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचने के बाद कांवरियों का चेयरमैन ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।वहीं सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर थाना बसखारी जेपी सिंह यादव सहित कई उच्च अधिकारी भी कांवड़ यात्रा की भारी पुलिस बल के साथ निगरानी करते हुए नजर आए। चार दिन की कठिन तपस्या करते हुए कांवड़ियों का दल अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच गया है। वैसे तो क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए हर वर्ष समाजसेवियो द्वारा जल पान भोजन सहित कई व्यवस्थाए  की जाती रही है।समाजसेवियो के द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओ के बीच इस बार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता के द्वारा कांवड़ियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था चर्चा में है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा की शुरुआत से ही कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।जिसकी देखरेख दिन-रात चेयरमैन ओमकार गुप्ता सड़को पर रह कर स्वयं करते हुए नजर आ रहे हैं।कांवरियों के लिए इस बार ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में कांवड़ियों का स्वागत, सड़कों पर साफ-सफाई, मेडिकल कैंप,टैंकर से पानी के छिड़काव के साथ शिव भक्तो के लिए जलपान और भोजन के कई शिविर लगाए गए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में जहां चेयरमैन ओमकार गुप्ता  के नेतृत्व में  वैष्णव स्वीट हाउस ,नगर पंचायत कार्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर बसखारी, सब्जी मंडी बसखारी, डिवहरे बाबा अकबरपुर रोड, मठिया माई मंदिर आजमगढ़ रोड़,विशाल वर्मा पेट्रोल पंप के सामने, दुर्गा मंदिर हंसवर रोड पर कांवरियों के लिए शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। वही टांडा विधानसभा के बभन जोतिया चौराहा, पुट्टी नगर तिराहा,सुन्थर नहर, हजलापुर, त्रिमोहनी , मुजाहिद पुर,बढियानी,गन्नी पुर मोतिगर पुर के पास जलपान की व्यवस्था भी शिव भक्तो के लिए लगातार लगातार जारी है। कांवरियो के लिए की गई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारियो की  शिफ्ट वाइज 60 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। जिसकी निगरानी भी ओमकार गुप्ता सड़को पर निकल कर स्वयं कर रहे। रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचने के बाद कांवरियों का चेयरमैन ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।वहीं सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर थाना बसखारी जेपी सिंह यादव सहित कई उच्च अधिकारी भी कांवड़ यात्रा की भारी पुलिस बल के साथ निगरानी करते हुए नजर आए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version