अयोध्या। कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 के निवासी अपने क्षेत्र के उपेक्षित पार्क की दुर्दशा से बुरी तरह परेशान हैं। मकान संख्या एम.आई.जी. 17 से एम.आई.जी. 26 के बीच स्थित यह पार्क अब बदहाली की तस्वीर बन चुका है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिसके चलते यहां गंदगी और दुर्गंध का माहौल बना रहता है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पार्क की बाउंड्रीवाल जगह-जगह से टूटी हुई है, जिससे आवारा जानवरों का बेरोकटोक प्रवेश होता है, और बच्चों-बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के अभाव में पार्क की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
कालोनी निवासियों ने बताया कि 13 मार्च 2023 को विधायक रामचन्द्र के संज्ञान में मामला लाया गया था, जिसके बाद नगर निगम ने थोड़ी मिट्टी डलवाई, लेकिन कार्य अधूरा रह गया। बरसात के चलते स्थिति और बिगड़ गई। वहीं कॉलोनी के अन्य पार्कों में सोलर लाइट्स लग चुकी हैं, लेकिन इस पार्क को अब तक कोई सुविधा नहीं मिली। कूड़ा डालने की प्रवृत्ति ने पार्क की हालत और खराब कर दी है।
25 फरवरी 2025 को नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। कॉलोनीवासियों ने महापौर गिरीश त्रिपाठी से अनुरोध किया है कि पार्क की बाउंड्रीवाल मरम्मत, मैदान का समतलीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र कराया जाए, ताकि नागरिकों को एक सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक स्थान मिल सके। अब स्थानीय निवासी पार्क के सौर्न्दयीकरण की आस लगाए हैं।