अयोध्या, 5 दिसम्बर। जनकपुर से पहुंचे 150 श्रद्धालुओं की टीम ने अयोध्या के कारसेवकपुरम में ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन अर्चन किया। पार्थिव का निर्माण जनकपुर की माटी और वहां की नदियों के जल से किया गया है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सात जगह की मिट्टी का प्रयोग किया गया है।
मिथिला के मानस तथा बोलबम परिवार के मुखिया लल्लन ठाकुर की अगुवाई में यह दल यहां पहुंचा है। लल्लन ठाकुर ने बताया कि मिथिला के कमला नदी,विमला नदी,दूध मति नदी, मां किशोरी के जन्म स्थान,गिरजा स्थान के साथ जानकी जी के आश्रम और भगवान रामलला के जन्म स्थान (राम जन्मभूमि) की रज मिलाकर सप्त मर्तिका(सात स्थान की मिट्टी) से पार्थिव शिवलिंग निर्मित किया गया है। इस अवसर पर अभयकांत मिश्र और दिगंबर झां आदि मौजूद रहे।