◆ जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई उपज की बैठक
बसखारी अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की एक बैठक ब्लॉक मुख्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार बचुली मिश्र मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र ने वर्तमान समय में पत्रकारिता को चुनौतीपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि बगैर किसी सुख सुविधा के पत्रकार अपना कार्य चुनौतीपूर्ण समय में भी पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहा है।लेकिन उसके लिए कोई भी सुख सुविधा शासन प्रशासन के तरफ से मुहैया नहीं कराई जाती है। बावजूद इसके लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पूरी सक्रियता से अपना कार्य कर रहा है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता को भले ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मान लिया गए हो। लेकिन तीनों स्तंभों की तरीके से इसे कोई सुख सुविधा शासन प्रशासन स्तर पर नहीं दी जा रही है। एक तरफ से पत्रकार सुख सुविधाओं से महरूम है तो वहीं दूसरी मौका मिलने पर शासन प्रशासन भी पत्रकारों का शोषण करता रहता है।पत्रकारों के सुख सुविधा एवं पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न एवं शोषण की लड़ाई लड़ने के लिए अब पत्रकारों को भी संगठन एवं उसे मजबूत बनाने की आवश्यकता है।पत्रकारों के सम्मान स्वभिमान, सुरक्षा के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ईमानदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए एक अच्छा विकल्प है।जो पत्रकारों की लड़ाई को लड़ाई जाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश तक सक्रिय है।पत्रकारों को भी चाहिए कि तन, मन ,धन से इस संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें। बैठक को जिला उपाध्यक्ष दुष्यन्त यादव, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने किया। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं ,पत्रकारों के उत्पीड़न सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों का नवीन सदस्यता फार्म भरकर उन्हें संगठन का सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अनुज कुमार यादव, नरेंद्र कुमार तिवारी, परवेज अहमद, अभिषेक श्रीवास्तव (मोनू) मुकीम , राकेश कुमार आज पत्रकार मौजूद रहे।