Wednesday, May 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरभव्य तिरंगा यात्रा से गूंजा जलालपुर, देशभक्ति नारों से हुआ वातावरण ओतप्रोत

भव्य तिरंगा यात्रा से गूंजा जलालपुर, देशभक्ति नारों से हुआ वातावरण ओतप्रोत


जलालपुर, अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह उर्दू बाजार से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा की शुरुआत उर्दू बाजार से हुई और यह नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शिवाजी तिराहे पर सम्पन्न हुई।

यात्रा के दौरान युवाओं ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे नारों से गगन गुंजायमान कर दिया। इसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी झांकियों और भारतीय सेना की वीरता को दर्शाते हुए बैनरों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह में उत्साह और गर्व की भावना भर दी।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता, संजीव मिश्रा, देवेश मिश्रा, कृष्ण गोपाल कसौधन, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, राम फेर कन्नौजिया, संजय सिंह, शुभम पांडे, आनंद मिश्रा और विकास निषाद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। इस तिरंगा यात्रा ने न सिर्फ जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल किया, बल्कि युवाओं को देश की सेवा और एकता के प्रति प्रेरित भी किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments