Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जैतपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

जैतपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

0
5

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के वांछित आरोपी को पुलिस ने रैदा मोड़ से गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।

जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि के निर्देशन में उपनिरीक्षक संदीप कुमार विश्वकर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में सक्रिय धर-पकड़ अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने रैदा मोड़ के समीप से वांछित अभियुक्त रूहुल उर्फ लंगड़ (पुत्र युनुश, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सारैन, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़) को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी पशु क्रूरता अधिनियम एवं सामान्य अधिनियमों के अंतर्गत कई मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस टीम की तत्परता, सजगता और साहसिक कार्यप्रणाली की क्षेत्रवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। जैतपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता का परिचायक है, बल्कि आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बल प्रदान करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here