जलालपुर अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक माह पुराने एससी-एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपी पंकज यादव, निवासी चांदपुर, लंबे समय से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल 2024 को मटिही गांव निवासी अक्षय कुमार, अपने भाई अविनाश और एक अन्य युवक के साथ नारायणपुर छावनी स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। इसी दौरान ओमप्रकाश यादव, पंकज यादव, शिवम यादव और विपुल यादव ने उसे घेरकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस हमले में अक्षय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास से पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि गिर फ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।