मिल्कीपुर, अयोध्या। सामुदायिक केन्द्र मिल्कीपुर में आने वाले मरीजों का आरोप है कि यहां डाक्टरों द्वारा लिखी गयी दवा केवल एक ही मेडिकल स्टोर पर मिलती है। बाहर से दवा न लिखने की शासन की सख्ती के बाद भी ऐसे आरोप लगातार लग रहे है।
मरीज किरन कुमारी का आरोप है कि वह सीएचसी पर संचालित ओपीडी में बैठे चिकित्सक से दवा कराने आई थी। ओपीडी में मौजूद डॉक्टर जे पी विश्वकर्मा द्वारा उन्हें बाहर की दवाई लिख दी गई। किरन कुमारी ने बताया कि वह डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं का पर्चा लेकर पूरे इनायतनगर बाजार स्थित मेडिकल स्टोरों पर घूमती रही, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल सकी। मेडिकल स्टोर तथा अन्य लोगों के बताने के बाद जब वह आजाद मेडिकल स्टोर पहुंची तो डॉक्टर द्वारा लिखी दवा मिली तो लेकिन काफी महंगे दामों में स्टोर संचालक द्वारा दी गई। जब बाहर से महंगी दवा लिखे जाने के संबंध में डॉक्टर जी पी विश्वकर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं सभी मेडिकल स्टोर पर दवा उपलब्ध है। स्थानीय लोगों की माने तो सीएचसी मिल्कीपुर गेट पर स्थित आजाद मेडिकल स्टोर को यहां के डॉक्टरों का संरक्षण प्राप्त है। सीएचसी मिल्कीपुर के द्वारा लिखी गई दवाओं से ही उनकी मेडिकल स्टोर का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। सीएचसी मिल्कीपुर के डॉक्टर तथा आजाद मेडिकल स्टोर की कमीशन खोरी से मरीज तथा तीमारदार महंगे दामों पर दवा लेने को मजबूर हैं।