◆ रामपथ व सीवर लाईन के काम से शहर हर जगह है जाम की स्थिति
अयोध्या। रामपथ पर 24 जून तक डक्ट व सीवर पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बैठक में इसको लिए निदेश जारी किया था। रामपथ व सीवर लाईन का काम साथ साथ चलने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जाम लगने की दिक्कत काफी ज्यादा सामने आ रही है। वहीं बरसात में जलभराव के बाद इसकी दिक्कत और बढ़ने की सम्भावना लोग व्यक्त कर रहे है।
एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि रामपथ में दो बड़े काम थे। एक डक्ट बनाने का तथा दूसरा डक्ट के बगल स्ट्रांग पाईप लाईन डालने का। लोकनिर्माण मंत्री की बैठक व प्रमुख सचिव की वीसी में स्पष्ट निदेश दिया गया है कि 24 जून से पहले डक्ट व सीवर लाईन का काम पूरा कर लिया जाय। जिसमें जो जलभराव की स्थिति आती है उसमें सारा पानी अंडरग्राउन्ड वाटर होकर निकल जाय। रामपथ में कई ऐसी जगहें है जहां डक्ट का निर्माण हो चुका है। जब डक्ट की खुदाई होती है तो यहां पड़ी पुरानी पाईप लाईन ब्रेक होती है। अण्डग्राउन्ड बिजली को देखना पड़ता है। ताकि लोगो को वाटर पाईप लाईन की सप्लाई ब्रेक न हो। रामपथ में सारी पाईप लाईन को नया डाला जायेगा।