अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि आगामी रामनवमी मेले के अवसर पर अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का आगमन संभावित है। जिसके दृष्टिगत अयोध्या के सभी घाटों को साफ सुथरा रखा जाय तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिन घाटों पर गहरा पानी है वहां पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि गुप्तारघाट, झुनकीघाट, लक्ष्मणकिला घाट, नयाघाट, पुराना घाट आदि सभी घाटों की साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय तथा अयोध्या की जो भी गलियां है उनकी भी साफ सफाई तथा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाय। उन्होंने मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर बेहतर ढंग से शौचालय आदि को प्रदर्शित करते हुये संकेतक बोर्ड लगाये जाय, जिससे श्रद्वालुओं को जानकारी हो सके कि किस किस स्थानों पर शौचालय है। खुले में शौच कोई न करने पायें इसके लिए नगर निगम एक टीम बनायें और इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने मेले में नगर निगम, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, जलनिगम आदि विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सभी व्यवस्थायें सुचार रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया है।