अंबेडकर नगर। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में अनिल कुमार सहायक निदेशक राजभाषा एवं अनिल कुमार कनिष्ठ अनुवादक अधिकारी केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा शनिवार से एनटीपीसी टांडा में राजभाषा हिंदी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निरीक्षण अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुए कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर परियोजना प्रमुख बी सी पलेई एवं सभी महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी, उपस्थित रहे।
एनटीपीसी टांडा में सभी कार्य पूर्णतया हिंदी में किए जा रहे हैं। हिंदी में कार्य वृद्धि हेतु कार्यालयों के रजिस्टर, बैठक की सूचियां, हिंदी पुस्तकों की खरीद एवं हिंदी पत्रिका के अलावा हिंदी प्रोत्साहन के लिए विभिन्न कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
एनटीपीसी टांडा ‘क’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण सभी पत्रों का उत्तर या तो हिंदी में अथवा द्विभाषी दिया जाता है। एनटीपीसी टांडा शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी/द्विभाषी भाषा में करने का प्रयास करती है।
राजभाषा हिंदी अनुभाग के अंतर्गत एनटीपीसी टांडा में प्रत्येक तिमाही राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें सभी वरिष्ठ कर्मचारी एवं विभागाध्यक्ष हिस्सा लेते हैं। निरीक्षण करने आये सभी अधिकारी एनटीपीसी टांडा द्वारा किए जा रहे कार्यों से संतुष्ट दिखे, और उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन के हिंदी में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी आप इसी दिशा में कार्य करते रहें।