अयोध्या। रामपथ पर आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव में पूजा पंडाल के निर्माण की दिक्कतों को दूर करने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने रामपथ पर स्थापित होने वाले गणेश पूजा पंडालों के स्थलों का निरीक्षण किया।
एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा पंडाल को इस तरह से बनाएं कि ना तो सड़क बाधित हो और ना ही उस पर आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न हो। इसके अलावा निर्देश दिया कि कोई भी समिति के लोग आपत्तिजनक गाना नही बजाएंगे और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखेंगे। निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, जोनल प्रमुख बजरंगी साहू, चंदन गुप्ता, घाट निर्माण सह प्रभारी रंजीत शर्मा सहित गणेश पूजा समिति के अभिषेक साहू,गौतम,राकेश सोनकर मौजूद रहे।