Wednesday, April 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबीएचयू की घटना को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने किया प्रदर्शन

बीएचयू की घटना को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने किया प्रदर्शन

अयोध्या। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपितों को गिरफ्तार करने व धरना दे रहे छात्र-छात्राओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग किया। सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
आरवाईए जिला सहसंयोजक राम सिंह ने कहा कि आईआईटी बीएचयू की घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र नेता विवेक कुमार की चीफ प्राक्टर राकेश सिंह द्वारा बर्बर पिटाई सिर्फ इस लिए की गई क्योंकि वह विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि, जेंडर जस्टिस और लोकतन्त्र बहाल करने के पक्ष में आवाज उठा रहे थे। इस घटना के एक माह के गुजर जाने के बाद अभी तक चीफ प्राक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
मौके पर पप्पू सोनकर, मोहम्मद आरिफ, ओम प्रकाश यादव, दिलीप गुप्ता, कृष्णा यादव, राजेश वर्मा, अजीज उल्ला अंसारी, मानवती, शीला, दिनेश कुमार, मेवाराम तथा भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस आदि लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments