बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालयों, प्राइवेट प्रतिष्ठानों व घरों पर लोगों ने तिरंगे को फहराकर अपनी अपनी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रभात फेरी भी निकल गई। क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय पर चेयरमैन ओमकार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में झंडारोहण व मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया गया। वहीं ब्लॉक परिसर में ब्लाक प्रमुख संजय सिंह व खंड विकास अधिकारी,थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, राम अवध स्मारक स्मारक महाविद्यालय में विद्यालय प्रबंधक संस्थापक विधायक त्रिभुवन दत्त, डॉ राम लखन बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, स्कूल मकोइया में प्रधानाचार्य मोहसिन खान सहित क्षेत्र के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों, सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर झंडारोहण व मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस के पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया। वही पिछले साल की तरह इस बार भी क्षेत्र के नागरिकों ने भी अपने-अपने घरों पर तिरंगे को फहराकर देश के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया। वही किछौछा में स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने देश की आजादी व अमर सपूतों को नमन करते हुए विद्यालय परिसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में मौजूद बच्चों को चेयरमैन के हाथों पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद, चंद्रभान गुप्ता, शिवम, रफत एजाज आदि लोग मौजूद रहे।