◆ कवि डॉ हरिओम पवार ने वीर रस, शंभू शेखर ने हास्य, मुमताज नसीम ने गजल, मणिका दुबे ने दी श्रृंगार रस की प्रस्तुति
अयोध्या। अटल जयंती पर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान काव्य प्रस्तुति में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह दिखाई दिया। कवियों ने अपनी वाणी व मधुर शब्दों की भावपूर्ण प्रस्तुति से परिवेश को राममय कर दिया। सम्मेलन साहित्य के विभिन्न रंगों से मिश्रित नजर आया। कवि डॉ हरिओम पवार ने वीर रस, शंभू शेखर ने हास्य, मुमताज नसीम ने गजल, मणिका दुबे ने श्रृंगार रस की प्रस्तुति की। संचालन शशिकांत यादव ने किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। अध्यक्षता मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने की। कार्यक्रम का आयोजन सांसद लल्लू सिंह ने किया था।
