Home News जिला चिकित्सालय में 50 के सापेक्ष 21 पदों पर है चिकित्सकों की...

जिला चिकित्सालय में 50 के सापेक्ष 21 पदों पर है चिकित्सकों की नियुक्ति, कैसे मिले बेहतर इलाज

0
6

◆ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सर्जन व हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर लिखा पत्र


अयोध्या। राममंदिर में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से जिला अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं का महत्व बढ़ जाता है। इसके बाद भी जिला अस्पताल में 50 के सापेक्ष 21 पदों पर चिकित्सको की नियुक्ति है। फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन की कमी की वजह से अस्पताल में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है।

जिला अस्पताल में 50 पद चिकित्सकों के स्वीकृत है, लेकिन यहां 21 चिकित्सक कार्यरत है। स्वीकृत पद में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पद ही रिक्त है। यहां सर्जन डा. एके सिन्हा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौपा गया है। तीन फिजीशियन के पद है। लेकिन केवल डा. प्रशांत द्विवेदी की यहां तैनाती है। चेस्ट फिजीशियन के दोनो पद रिक्त है। बाल रोग विशेषज्ञ के तीन पद है, लेकिन दो डा. शिशिर श्रीवास्तव, डा. अनिल कुमार वर्मा की तैनाती है। रेडियोलॉजिस्ट के तीन पद है लेकिन केवल डा. अजय कुमार चौधरी की तैनाती है। पैथालोजिस्ट क्षेत्रीय निदान केन्द्र के दो पद है। दोनो पर डाक्टर की तैनाती है। पैथालॉजिस्ट ब्लड बैंक का एक पद है, जिसमें चिकित्सक की तैनाती है। चिकित्साधिकारी ब्लड बैंक का पद रिक्त है। स्क्रीन वीडी के एक पद पर चिकित्सक की तैनाती है। कार्डियोलोजिस्ट का दो पद है। लेकिन केवल डा. अरुण प्रकाश की तैनाती है। इसके साथ में  एनेथेटिस्ट का एक पद, जनरल सर्जन का एक पद, ईएनटी का एक पद, अतिविशिष्ट विशेषज्ञ का पांच पद रिक्त है। ईएमओ का तीन पद रिक्त है, लेकिन संविदा पर तीन चिकित्सको की तैनाती की गई है। संविदा पर एक-एक फिजीशियन, स्क्रीन वीडी, अस्थि रोग विशेषज्ञ व तीन ईएमओ की तैनाती की गई है। अस्पताल में रोजाना 1200 की ओपीडी होती है। हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी से मरीजों को दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।

सोहावल की नेहा वर्मा ने बताया कि “उसके पिता रामजी वर्मा को हृदय की बीमारी थी। जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ न मिलने पर लखनऊ ले जाकर मरीज को दिखाया।“

भरतकुंड के रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि “चिकित्सको की कमी की वजह लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। काफी देर बाद नम्बर आता है।“


सीएमएस डा. एके सिन्हा ने बताया कि “जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट व सर्जन की तैनाती के लिए मुख्यालय पत्र भेजा गया है।”


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here