अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बुधवार की सुबह अवैध रूप से निर्माणाधीन सीढ़ी को नगर पंचायत प्रशासन ने गिरवा कर संदेश दिया है कि बगैर टाउन एरिया में नक्शा बनावाये या फिर दबंगई के बल पर निर्माण करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। बता दे की नगर पंचायत क्षेत्र में वेस्टीज हिल्टन स्कूल के प्रबंधक इमरान खान के द्वारा मुख्य चौराहे के निकट बाहर सड़क पर सीढ़ी का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर नगर पंचायत ने उन्हें कई बार नोटिस जारी कर निर्माण को रोकने व सीढ़ी को हटाने के लिए निर्देशित किया। बावजूद इसके इमरान खान के द्वारा निर्माण कार्य जोर जबरदस्ती किया जाता रहा। जिस पर एक बार पुलिस ने भी रात में निर्माण करने के कारण उन्हें थाने तक ले गई थी और निर्माण कार्य रोकने का निर्देश भी दिया था। बावजूद इसके विद्यालय प्रबंधक निर्माण कार्य जारी किए हुए थे।जिस पर बुधवार की सुबह नगर पंचायत ने सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाते हुए बुलडोजर से सीढ़ी को गिरवा दिया। इस मामले में विद्यालय प्रबंधक इमरान खान का कहना है कि उनके पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर था। हालांकि इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि उनके पास ऐसे किसी भी स्टे ऑर्डर की कोई सूचना नहीं थी और ना ही इसकी कोई प्रति ही उपलब्ध कराई गई थी।वहीं नगर पंचायत के द्वारा की गई इस कार्रवाई से नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले व अतिक्रमण करने वाले लोग दहशत में है।