मथुरा। मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मिले युवती के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। शव की पहचान करने के लिए यूपी पुलिस ने कड़ी मेहनत की । 20 हजार मोबाइल फोन का सर्विलांस तथा 210 सीसीटीवी फुटेज देखें । इसके बाद पुलिस मृतका के घर पहुंची । मृतका के घर पहुंचने के बाद मामला ऑनर किलिंग का सामने आया।
शव की पहचान आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव गांव मोड़बंद थाना बदरपुर दिल्ली के रूप में हुई। जब पुलिस युवती के घर पहुंची तो वहां उसके मां और भाई ही मिले जबकि पिता गायब था। पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान पुलिस ने जब कराई तो महिला ने उसे अपनी बेटी का बताया । परंतु इसके आगे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
इसमें एक हैरानी की बात यह भी सामने निकल कर आई कि घर वालों ने मामले में बेटी की गुमशुदगी भी नहीं दर्ज कराई थी ।जिससे पुलिस को ऑनर किलिंग का शक गहरा गया। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है। हत्या में इस्तेमाल हथियार व लाश को ले जाने वाली कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी । दूसरे दिन 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर एक ट्राली बैग में खून से लथपथ उसका शव मिला था। युवती के सिर हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती पर गोली मारी गई थी । पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए 8 टीमें लगाई थी। युवती के पहचान के लिए पुलिस ने गुड़ग्राम आगरा अलीगढ़ हाथरस नोएडा और दिल्ली में छानबीन की। मृतिका का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला था।