Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यायोगी जनसभा में किस प्रकार होगी भाजपा से टिकट चाहने वालों की...

योगी जनसभा में किस प्रकार होगी भाजपा से टिकट चाहने वालों की परीक्षा, पढ़े पूरी खबर


◆ विजयी उम्मीदवार पाने के लिए भाजपा ने बनाया है यह सुपर प्लान


◆ 27 नवम्बर को राजकीय इंटर कालेज में मैदान में होगी योगी की जनसभा


अयोध्या । 27 नवम्बर को राजकीय इंटर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी की जनसभा की तैयारियों में भाजपा जुटी है। कुछ ही दिन नगर निकाय चुनाव का आगाज होने में शेष रह गये है। ऐसे में योगी की जनसभा भाजपा को शक्ति प्रदर्शन का मौका देगी।

भाजपा चाहेगी कि इस जनसभा में शक्ति प्रदर्शन ऐसा हो कि विपक्षी दलों के हौसले पस्त हो जाय। जैसे मैच के पहले ही ओवर में अगर आधी टीम धाराशाही हो जाय तो मैच एकतरफा हो जायेगा।

भाजपा ने इस जनसभा की व्यापक तैयारियां की है। नगर निगम क्षेत्र इस रैली का होना है। इसलिए भाजपा महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इसको लेकर जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है। महापौर से लेकर पार्षद हेतु भाजपा के बड़ी संख्या में दावेदार निकल कर सामने आ रहे है। भाजपा के टिकट चाहने वालों का जनाधार देखने का अवसर पार्टी इस जनसभा में देख रही है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

भाजपा से प्रत्याशी बनने का चाहत रखने वालों के लिए भी जनसभा शक्ति प्रदर्शन की तरह होगा। भाजपा ने इसके लिए कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। प्रदेश, क्षेत्र व जिला स्तर के पदाधिकारी टिकट मांगने वालों का जनाधार देखेंगे। इसको पार्टी मुख्यालय भेजा जायेगा।

सबसे बड़ी व अहम परीक्षा यह टिकट मांगने वालों के लिए होगी। जो अच्छा शक्ति प्रदर्शन करेगा उसे यह टिकट मिलने का मजबूत आधार बनेगा।

वहीं इसको लेकर पार्टी से टिकट चाहने वालों ने भी तैयारी शुरु कर दी है। जनसभा में कई टिकट के दावेदार ढ़ोल नगाड़े लेकर आयेंगे। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायत में टिकट के दावेदार अभी संख्या लेकर इस जनसभा में आयेंगे। योगी इस सभा में व्यापक रुप से भाजपा का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments