बीकापुर, अयोध्या। तहसील अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के चंवरढार सूबेदार का पुरवा गांव निवासी रूबी पत्नी शिवनाथ के आवासीय छप्पर में रविवार सुबह अज्ञात कारणो से आग लग गयी। जिससे छप्पर तथा छप्पर के अंदर रखा अनाज, चारपाई बिस्तर आदि जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद फायर दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणां के सहयोग से आग बुझाया गया। प्रधान अनिल तिवारी ने बताया कि सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।