◆ इमाम ने बब्लू खान पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए दिया था शिकायती पत्र
◆ राममंदिर आन्दोलन से जुड़े रहे है बब्लू खान, कई हिन्दूवादी नेता उनके पक्ष में
अयोध्या। इमाम अल्ताफ हुसैन द्वारा भाजपा नेता बब्लू खान पर धमकी देने के आरोपों के बाद अब नया मोड़ आ गया है। कई हिन्दूवादी संगठनों व नेताओं ने प्रेसवार्ता करके अल्ताफ की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए उसकी जांच की मांग की है। बब्लू खान राममंदिर आन्दोलन से भी जुड़े रहे है। जिससे वह कट्टरपंथियों के निशाने पर बताए जा रहे है।
हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने कहा कि अल्ताफ हुसैन की गतिविधियों की जांच होनी चाहिए। वहा बांग्लादेशी व रोग्हियां मुस्लिम कैसे आये और उनका राशन कार्ड कैसे बना इसकी भी जांच होनी चाहिए। शिवसेना नेता संतोष दूबे ने कहा कि बब्लू खान रामजन्मभूमि के समर्थन में पहले से ही खड़े रहे है। मौलाना तकरीरे देकर समाज का माहौल खराब करना चाहता है। बब्लू खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की जायेगी।
इसके साथ में मौलाना की जांच भी होनी चाहिए कि वह किसी प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है। वरिष्ठ भाजपा नेता व मित्र मंच के प्रमुख शरद पाठक बाबा ने बताया कि बबलू खान वही शख्स हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में हजारों मुस्लिमों को राम मंदिर के पक्ष में इकठ्ठा किया था और उनके खिलाफ एक कट्टरपंथी मौलाना द्वारा बदनाम कराए जाने का कार्य कर रहा है। मौलाना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।