Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहंत राजूदास को हिन्दू महासभा ने हिन्दू रत्न सम्मान से किया सम्मानित

महंत राजूदास को हिन्दू महासभा ने हिन्दू रत्न सम्मान से किया सम्मानित

Ayodhya Samachar

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बिड़ला धर्मशाला से हनुमान गढ़ी तक संकल्प यात्रा निकाली गई । हनुमान गढ़ी में महासभा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और श्रीराम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने का संकल्प लिया ।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने उक्त जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने सनातन धर्म , सनातन संस्कृति और सनातन धर्मग्रंथों की सुरक्षा मेंयोगदान देने पर महंत राजू दास जी महाराज को हिन्दू रत्न सम्मान से सम्मानित किया । उन्हें हिन्दू रत्न सम्मान पत्र के साथ हनुमान जी की गदा भेंट की । राष्ट्रीय महामंत्री मितेश पटेल ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर उन्हे सम्मानित किया ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि जोधपुर से अयोध्या आए पत्रकार ललित अग्रवाल को हिन्दू महासभा ने हनुमानगढ़ी में हिन्दू पत्रकार रत्न से सम्मानित किया । महंत राजू दास जी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर ललित अग्रवाल को सम्मानित किया । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया ।
महंत राजू दास जी महाराज ने कहा कि हिन्दू महासभा की हिन्दू राष्ट्र निर्माण की मांग समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । वो इस मांग का समर्थन करते हैं और श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करते हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मितेश पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा साधु संतों और धर्माचार्यों के साथ मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाएगी । उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विश्विद्यालय , अयोध्या के विद्यार्थी आलोक पाण्डेय को हिन्दू विद्यार्थी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की घोषणा की ।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि हिन्दू महासभा ने न्यायिक वाद के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया । अब हिन्दू महासभा श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को भी विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाने के लिए प्रयास कर रही है और अपने इस उद्देश्य में सफलता प्राप्त करेगी । स्वामी करपात्री जी महाराज ने कहा कि वो अपनी कथाओं के माध्यम से देश के जनमानस को हिन्दू राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित करेंगे ।
कार्यक्रम में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी , संयोजक पवन काकरा , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा , प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरव चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष बप्पी कुंडू , अयोध्या जिलाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान , जिला मंत्री मुकेश निषाद रेड्डी , जिला उपाध्यक्ष राहुल निषाद फौजी , सतीश कुमार , सीमा गुप्ता उपस्थित रही।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments