मिल्कीपुर,अयोध्या । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय तरमा में न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एआरपी यशवीर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए निपुण भारत अभियान, पाठ योजना द्वारा शिक्षण कार्य तथा सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। न्याय पंचायत देवरिया के नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने आगामी 16 नवंबर को अयोध्या जिले में प्रस्तावित नेशनल एसेसमेंट टेस्ट के बारे में शिक्षकों को बताया।बैठक में शिक्षक संकुल शचीपूर्णा सिंह,सरोज बिंद,विजय यादव, डॉ अनिल चौरसिया,अजय कुमार द्विवेदी आदि ने विभिन्न शिक्षण गतिविधियों व नवाचारों के बारे में शिक्षकों को बताया। शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने गणितीय टीएलएम के माध्यम से बच्चों को समय देखना व गणितीय संक्रिया ऊपर अपना प्रस्तुतीकरण दिया।शिक्षिका उषा यादव ने हिंदी भाषा में तीन अक्षर के शब्दों का निर्माण तथा अजय द्विवेदी ने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा की पात्रता,आवेदन एवं तैयारी पर चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उमेश कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन सरोज बिंद ने किया। शिक्षक संकुल बैठक में प्रमुख रूप से वकार अहमद, मोहम्मद सरवर, हेमलता, रागिनी सिंह, दीपशिखा, विनय कुमार, पंकज तिवारी, किरन लता, उषा यादव, किरन तिवारी, मंजूलता तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, नंदिता, हरीश, पूजा यादव, मनीष मयंक मिश्र, सावन तिवारी समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं व अनुदेशक तथा शिक्षामित्र शामिल रहे।