Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरयहां तो अंधेरे में होता है मरीजों का इलाज

यहां तो अंधेरे में होता है मरीजों का इलाज

Ayodhya Samachar

जलालपुर ,अंबेडकर नगर, 13 नवम्बर। विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां समस्याओं के बीच स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए मौजूद कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है हालांकि मातहतों के ध्यान न देने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई वर्ष पूर्व स्थापित से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का टोटा है। सपा शासनकाल में पूर्व मंत्री अहमद हसन के प्रयास से स्थापित यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत कई वर्षों से आसपास के लोगों की सहूलियत के लिए, प्रसव,प्रसवोत्तर जांच और देखभाल तथा सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित हो रहा है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले की हकीकत जानने के लिए अयोध्या समाचार ने पीएचसी का रुख किया, तो वहां चिकित्सक मौजूद रहे लेकिन अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। घनी शहरी क्षेत्र में स्थित होने के चलते स्वास्थ्य केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता पड़ती है लेकिन बीते कई दिनों से यहां की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ चल रही है हालात यह है कि विद्युत आपूर्ति कटने पर यहां लगा इन्वर्टर हाथी दांत साबित हो रहा। यहां पर चिकित्सक अंधेरे में काम करते मिले। इस प्राथमिक केंद्र में जब दिन में बिजली के न रहने पर अंधेरा छाया रहता है तो शाम की हालत क्या होती होगी जबकि इस अस्पताल में प्रसव भी कराए जाते हैं। संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भास्कर ने बताया कि मुझे इनवर्टर की खराबी कि अभी तक सूचना नहीं थी,आपके द्वारा जानकारी मिली है, तुरंत दुरुस्त करवा दिया जा रहा है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments