जलालपुर अंबेडकरनगर। स्वास्थ्य जांच के लिए लगाया गया हेल्थ एटीएम मशीन नेटवर्क समस्या से जूझ रहा है जिसके चलते शो पीस बन गया है। जांच के लिए पहुंच रहे मरीजों की जांच हेल्थ एटीएम के बजाय लैब में किया जा रहा है। एक माह पूर्व एमएलसी डा0 हरिओम पाण्डेय और स्थानीय विधायक राकेश पाण्डेय की निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर और भियांव, महिला अस्पताल जलालपुर, पीएचसी मालीपुर और बदीपुर में मरीजों की खून आदि जांच रिपोर्ट के लिए हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। इन मशीनों का उद्घाटन के बाद मरीजों को समर्पित कर दिया गया, परन्तु नेटवर्क इस मशीन के संचालन में रोडा बन गई है। मशीन जांच के समय वजन और ब्लड प्रेशर तो बता रही थी किंतु नेटवर्क की समस्या के चलते अन्य जांच नही हो पा रही है। हेल्थ एटीएम मशीन नही चलने से यहां जांच कराने आई निशा, नसरीन खातून, अन्नू,रेखा,नीलू आदि की जांच लैब में करना पड़ा। यही हाल अन्य हेल्थ एटीएम का है। मौके पर मौजूद डा 0 रमा वर्मा ने बताया कि वाई फाई लगाने की बात चल रही है। वाई फाई लगने के बाद हेल्थ एटीएम मशीन काम करना शुरू कर देगी।