अंबेडकर नगर। पुरानी तहसील परिसर में रविवार की तड़के अज्ञात कारणों से लगी आग से स्टांप विक्रेताओं व दस्तावेज लेखकों की आधा दर्जन गुमटियां जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देख वहां पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र पर दी,लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मी वहां पहुंचते तब तक गुमटियां जलकर राख हो चुकी थी।
महत्वपूर्ण कागजात वा विभिन्न उपकरण समेत लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय है। रविवार की तड़के लगभग चार बजे गुमटियों से आग की लपटे निकलने लगी।
आग की लपटे देख कुछ दुकानदार वा राहगीर वहां पहुंचे और घटना की सूचना अग्नि शमन केन्द्र पर दी, सूचना पर जब तक अग्नि शमन कर्मी जब तक वहां पहुंचते तब तक,स्टांप विक्रेता ईश्वर चंद्र, जितेंद्र, नर्वदा मणि, दस्तावेज लेखक विजेंद्र श्रीवास्तव, मायाराम यादव वा एक पान विक्रेता हीरा लाल की गुमटियां जलकर राख हो चुकी थी।
ईश्वर चंद्र का लगभग पांच लाख, जितेंद्र का तीन लाख, नर्वदा मणि का लगभग एक लाख वही दस्तावेज लेखक विजेंद्र श्रीवास्तव, वा मायाराम का एक एक लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं एक सप्ताह पूर्व भी तीन गुमटियां जल गई थी।