Friday, May 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरफाइनल मुकाबले में हाजीपुर ने दर्ज की शानदार जीत

फाइनल मुकाबले में हाजीपुर ने दर्ज की शानदार जीत

जलालपुर अंबेडकरनगर। नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज जलालपुर के मैदान में जिला मंत्री पंकज वर्मा के संयोजन में पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। इसमें हाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। बाद में विजेता टीम 11000 और उपविजेता टीम 5100 रुपया व ट्राफी देकर खिलाड़ियों को   पुरस्कृत किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  निर्धारित 12 ओवरों में 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेंद्र देव की टीम ने 12 ओवरों खेलते हुए ऑल आउट होकर मात्र 104 रन मात्र बना पाई । टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा  ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।फाइनल मुकाबला हाजीपुर जीत गई। इससे पहले स्वर्गीय पंडित रामसेवक त्रिपाठी के चित्र पर अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ,वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,नगर महामंत्री विकाश निषाद समेत ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी ।डॉ मिथिलेश त्रिपाठी  ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं कमेंटेटर की भूमिका जिला सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र एवं अंपायर की भूमिका देवेश मिश्र और आशुतोष पटेल ने निभाई। अतिथियों द्वारा आनंद मिश्र,सोनू गौड़, आशीष सोनी,अनुज सोनकर,प्रिंस सोनी,शिवम् जायसवाल समेत को सम्मानित   किया गया। इस अवसर विनय पांडे,महेंद्र चौहान,संतोष सिंह,संजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह, प्रवीण गौड़ सन्नी,रविन्द्र भारती समेत मौजूद रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments