अयोध्या। बीएलओ डाटा अपडेटिंग के नाम पर एक महिला से साईबर अपराधियों ने करीब ढाई लाख की धोखाधड़ी कर दी। जिसमें अयोध्या साईबर थाना की पुलिस को जांच मिली थी। आरोपितों ने धोखाधड़ी के रुपयों से फ्लिफकार्ट से महंगे समान बुक करा लिया था। पुलिस ने फ्लिफकार्ट के नोडल से वार्ता करके कीमती समानों को कैंसल कराने के बाद दो लाख रुपये पुनः खाते में वापस करा दिया।
कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली विनीता श्रीवास्तव पत्नी अम्बरीश श्रीवास्तव ने अयोध्या साईबर थाने पर शिकायत करके खुद के साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी दी थी। महिला ने शिकायत की थी कि अज्ञात लोगो के द्वारा 13 अप्रैल की शाम बीएलओ डाटा फीडिंग के नाम पर 2 लाख 47 हजार 562 की धोखाधड़ी कर ली गयी। जिसमें सीओं नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में साईबर क्राईम की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इन रुपयों में दो लाख रुपये शिकायतकार्ता के खाते में वापस कराया। पुलिस टीम ने बताया कि फाड द्वारा लिये गये रुपयें में से ठगो द्वारा फ्लिपकार्ट से समान बुक कराया लिया गया था। जिसमें नोडल से पत्राचार करके बुक कराये गये समानों को कैंसिल कराया गया तथा दो लाख रुपये आवेदिका के खाते में पुनः वापस कराया गया।