◆ सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर तहसील क्षेत्र की दो सड़को का किया शिलान्यास
◆ वृहद वृक्षारोपण जनअभियान के तहत पिशाचमोचन कुंड में किया पौधरोपण
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोकसभा अयोध्या क्षेत्र में आने वाली बीकापुर तहसील की दो सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें जलालपुर से तारुन रोड़ वाया बल्ली वासुदेवपुर 6 किमी व बीकापुर इनायतनगर रोड वाया देवसिया पारा 6.90 किमी शामिल है। इसके साथ में सांसद भाजपा द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण जनअभियान के तहत बिबियापुर मंडल नंदीग्राम में स्थित पिशाचमोचन कुंड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुए। यहां उन्होने पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरुवात किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अच्छी सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। किसानों को अपनी फसल एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सुगमता होती है। जिससे वह अपेक्षित स्थल पर अपनी फसल आसानी से पहुंचा सकते है। इससे उनके आय में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं सड़कों के होने से रोजगार सृजन भी होता है। बाजारों के व्यापारियों का भी इससे लाभ होता है। गांवों को बेहतर आवगामन सुविधा के द्वारा मुख्यमार्गो से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। जहां सड़कें खराब है वहां मरम्मत तथा चौड़ीकरण किया जा रहा है।
उन्होने पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि वृक्ष प्राकृतिक संतुलन के लिए अति आवश्यक है। यह हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करके का आधार है। वृक्ष भूमि के कटाव को भी रोकते है। प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष अपनी क्षमता के अनुसार पौधरोपण के प्रति संकल्पित होना चाहिए। पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे पौधे घने वृक्ष में परिवर्तित हो सके। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, सुनील मिश्रा, मोनू पाण्डेय, गोमती तिवारी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही।