Wednesday, May 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासाहित्यकारों की मौजूदगी में मैं पलाश गुलमोहर जैसी गजल सँग्रह पुस्तक का...

साहित्यकारों की मौजूदगी में मैं पलाश गुलमोहर जैसी गजल सँग्रह पुस्तक का हुआ विमोचन

अयोध्या। शहर के प्रेस क्लब मे जनवादी लेखक संघ अयोध्या जिला कमेटी के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम में “मैं पलाश गुलमोहर जैसी“ गजल संग्रह पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों की मौजूदगी किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रयागराज से पहुँचे वरिष्ठ लेखक व निर्माता निदेशक संजय पुरस्वार्थी ने संघ की वरिष्ठ सदस्य उष्मा वर्मा के द्वारा लिखी गईं पुस्तक विमोचन किया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार संजय पुरुषार्थी ने कहा कि जहाँ एक ओर कवि दुष्यन्त कुमार की पीर पर्वत की ऊँचाई को अपना प्रतीक बनाती है। ऊष्मा सजल के इस पहले गीत गजल संग्रह की अधिकांश रचनाएं उनके लेखन के आरम्भिक कालखण्ड की हैं जिसमें बनावटीपन एकदम नहीं है, अपितु वे मिट्टी की पावनता और सोंधेपन की मनभावन सुगंध से भी ओतप्रोत हैं।

संगठन के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने आमंत्रित साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में इस पुस्तक को एक महत्वपूर्ण कृति बताया। उन्होंने कहा कि एक स्त्री के रूप में ऊष्मा जी ने समाज को जिस तरह देखा है और उसकी व्याख्या की है, वह अभूतपूर्व है। इस अवसर पर ऊष्मा सजल ने अपना संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया और संग्रह से अपनी चुनी हुई रचनाओं का पाठ प्रस्तुत किया।इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं सहित शहर के विभिन्न प्रगतिशील एवं बुद्धिजीवी सम्मिलित हुए।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments