अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय वर्ष 2023-24 के संबंध में केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी क्रय केंद्रों पर समय से खरीदारी की जाए तथा उसका समय से भुगतान भी कराया जाए। क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने तथा पेयजल की व्यवस्था रहे। सभी क्रय केंद्रों पर टोकन रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, बोरा रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि धान क्रय संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी की जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि क्रय किए गए धान को राइस मिलों पर भेजा जाए। धान क्रय केंद्रों पर अधिक धान एकत्र ना होने दें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जिन किसानों के खाते इनवेलिड हैं उन्हें तत्काल सही कराते हुए पेमेंट कराया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।