अंबेडकरनगर। बीएनकेबी पीजी कॉलेज, अकबरपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. रणबीर सिंह का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 2010 में सेवा निवृत्त हुए थे और अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनवां गांव के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, डॉ. सिंह एसबीआई अकबरपुर शाखा में रुपये निकालने गए थे, जहां अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ. रणबीर सिंह के निधन की खबर से शैक्षिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार दिलासीगंज घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के शिक्षाविदों, पूर्व छात्रों और ग्रामीणों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।