अयोध्या। पटियाला कोर्ट से पॉक्सो एक्ट से बरी होने के बाद कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर साधु-संतों और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। अयोध्या की धरती पर पहुंचते ही बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 18 जनवरी 2023 को मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए थे, तभी मैंने कहा था कि ये सब झूठ है। मैंने कहा था कि यदि आरोप सिद्ध हो जाएं तो मैं खुद फांसी पर झूल जाऊंगा। न्यायपालिका ने मुझे दोषमुक्त किया है, इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने न्याय प्रणाली में विश्वास जताते हुए कहा, मैंने पहले भी न्यायपालिका पर भरोसा जताया था, आज भी करता हूं। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं होता। जो खोया उसका गम नहीं, जो पाया वह कम नहीं।
आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को लेकर बोले तीखे शब्द
बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा, जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाए, वही कभी मुझे ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे। वे मेरे घर आया-जाया करते थे, उनकी शादी-ब्याह और त्योहारों में मैं शामिल होता था। उन्होंने दावा किया कि इस प्रकरण के चलते कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। इन झूठे आरोपों से कई बच्चों ने अपनी ज़िंदगी गंवा दी, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली। जिनको न्याय नहीं मिला, वे आज भी सजा काट रहे हैं या अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं।
यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग पर उठाया सवाल
बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न की धाराओं को संरक्षण के लिए जरूरी बताया, लेकिन इसके दुरुपयोग पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा – दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न जैसी धाराएं इसलिए बनाई गईं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके, लेकिन आज इनका दुरुपयोग विरोधियों को फंसाने और उनका जीवन नष्ट करने के लिए हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पर समीक्षा की जाए और कहा, हम धारा समाप्त करने की बात नहीं कर रहे, लेकिन दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए सख्त समीक्षा जरूरी है। अगर यौन उत्पीड़न करने पर 10 साल की सजा है, तो झूठा आरोप लगाने पर दोगुनी सजा होनी चाहिए।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना
बृजभूषण ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, मुझ पर आरोप लगाने में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा को हुआ। आम आदमी पार्टी ने मेरा विरोध किया, उनका सत्यानाश हो गया। जिसने भी मेरा विरोध किया, भगवान उन्हें दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।